नई दिल्ली, 5 मई . केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की तीन भागों वाली शृंखला ‘फुलेरा का पंचायती राज’ का अंतिम भाग ‘अल्हुआ विकास’ डिजिटल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. यह फिल्म राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) के अवसर पर जारी की गई थी और अब तक यूट्यूब पर 60 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है.
फिल्म ‘पंचायत’ धारावाहिक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें इस ख्यातिप्राप्त सीरिज के ही अभिनय कलाकारों जैसे नीना गुप्ता, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार ने अपने किरदार निभाये हैं. पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार यह फिल्म ग्रामीण स्थानीय निकायों द्वारा ‘ओएसआर’ (स्वयं के संसाधनों से राजस्व) जुटाने की आवश्यकता पर जोर देती है. यह दर्शकों को स्थानीय करों के समय पर भुगतान के महत्व के प्रति जागरूक करती है, जिससे गांवों में बेहतर सेवाएं और सतत विकास संभव हो सके.
फिल्म में दिया गया संदेश ‘जमा करके कर, बनाइये अपनी पंचायत को आत्मनिर्भर’ नागरिकों को प्रेरित करता है कि वे पंचायत को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहयोग करें. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वंय के संसाधनों से राजस्व जुटाने में अग्रणी पंचायतों को सम्मानित भी किया. मंत्रालय का उद्देश्य ‘ओएसआर’ को जन-जन तक पहुंचाना और पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है.
————–
/ अनूप शर्मा
You may also like
रात में 'वो' आया और अचानक से कर दिया हमला, 17 लोगों को कर दिया घायल, पिंजरा लेकर घूम रहे अधिकारी
पहली गेंद पर विकेट और पावरप्ले में ट्रिपल झटका, पैट कमिंस ने IPL में रचा नया कीर्तिमान
डीसी कठुआ ने वॉटर फ्रंट का किया दौरा, स्वच्छता बनाएं रखने की अपील की
पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
एसआई भर्ती को लेकर 15 मई तक राज्य सरकार स्पष्ट करे अपना स्टैंड, वरना कोर्ट करेगी निर्णय