कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । न्यू गड़िया के एक आवासीय इलाके में एक वृद्धा की हत्या के मामला में पुलिस ने घर की आया आशालता सरदार और उसके पुरुष साथी जमाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, पाथरप्रतिमा निवासी आया आशालता ने एक आया सेंटर के माध्यम से वृद्धा के घर में ड्यूटी जॉइन की थी। उसकी ड्यूटी रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक थी। 17 अगस्त को पहली ड्यूटी में वह आई, लेकिन 18, 19 और 20 अगस्त को अनुपस्थित रही। 21 अगस्त को लौटते समय सीसीटीवी में उसकी उपस्थिति दर्ज हुई, लेकिन इसके बाद कैमरे बंद कर दिए गए।
जांच में सामने आया कि आशालता ने वृद्धा को बांधकर उसका गला घोंट दिया जिससे वृद्धा की मौत हो गई। घटना के दौरान बाहरी पहरे पर जमाल था, जिसने पहले लाइट और सीसीटीवी बंद किया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने घर में रखे कीमती सामान चुरा लिए।
पीड़िता बिजया दास और उनका पति प्रशांत कुमार दास न्यू गड़िया में रहते थे। उनका एक बेटा मुम्बई और एक बेटी जर्मनी में रहती है। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर पर आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने जब वह अंदर गए तो वृद्धा का रक्तरंजित शव पाया गया। शव का हाथ-पांव और मुंह बंधा हुआ था और चेहरे पर टेप चिपका था।
पंचसायर थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित आया आशालता सरदार और उसके साथी जमाल को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी किए गए गहने और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और सभी संदिग्ध पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास