धर्मशाला, 17 मई . हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया. परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा है. इस बार 12वीं की परीक्षा 86 हजार 373 छात्रों ने दी थी. इनमें से 71 हजार 591 विद्यार्थी पास हुए हैं. जबकि 8581 फेल तथा 5847 को कंपार्टमेंट आई है.
साइंस स्ट्रीम में ऊना जिला के सेंट डीआर पब्लिक स्कूल की छात्रा महक ने 500 में से 486 अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है. महक ने 96.02 प्रतिशत अंक लिए हैं. इसी तरह आर्ट्स में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैत की छात्रा अंकिता ने 483 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अंकिता ने 96.06 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
उधर कॉमर्स स्ट्रीम में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चनौर की छात्रा पायल शर्मा ने 482 अंक लेकर टॉप किया है. पायल ने 96.04 प्रतिशत अंक लिए हैं.
उपायुक्त कांगड़ा एवं शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए तीनों ही स्ट्रीम में मेरिट में लड़कियों का दबदबा रहा है.
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड वैबसाईट पर चैक सकते हैं व बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष पर भी ली जा सकती है. स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतू प्रमाण पत्रों की प्रति डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से से केवल ऑनलाईन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 1000 रुपये व पुनर्निरीक्षण हेतु 800 रुपये प्रति विषय दर से एक जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. केवल पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. आवेदन पत्र केवल ऑनला के माध्यम से ही मान्य होंगें तथा बिना शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
VIDEO: कार में डेंट देख भड़के रोहित शर्मा – 'ये क्या है?', छोटे भाई से हुई मज़ेदार नोकझोंक
कविता सेठ Exclusive: मैंने पति के सामने शर्त रखी थी, गाना नहीं छोड़ूंगी और तभी शादी करूंगी
कोख का पानी ले सकता है बच्चे की जान-जानिए एमनियोटिक फ्लूइड का असंतुलन हो सकता है कितना खतरनाक
5 जिले और 15 ठिकाने, कवासी लखमा के करीबियों के घर रेड, भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुआ घोटाले पर बड़ी कार्रवाई
AMU की कुलपति प्रो. नईमा खातून के पक्ष में आया HC का फैसला, नियुक्ति को दी गई थी चुनौती