धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कलार समाज मंडल धमतरी द्वारा समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती 28 अक्टूबर को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत समाज भवन में भगवान सहस्त्रबाहु की विधिवत पूजन-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई. इस अवसर पर समाजजनों का उत्साह देखते ही बना.
पूजा अर्चना पश्चात मंडलेश्वर संतोष कुमार सिन्हा ने उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को समाज की दिशा-दशा, गौरवशाली इतिहास और संगठन की एकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती और प्रगति एकरूपता, शिक्षा और सेवा भाव से ही संभव है. इस अवसर पर समाज के विभिन्न सेवामान्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और सामाजिक एकता, भाईचारे तथा सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. वक्ताओं ने युवाओं से समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने और परंपराओं को सहेजने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, महिला मंच, युवा वर्ग और विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस अवसर पर संरक्षक श्रीराम सिन्हा, मंडलेश्वर संतोष कुमार सिन्हा, सचिव यशवंत सिन्हा, कोषाध्यक्ष हेमशंकर सिन्हा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य परमेश्वरी सिन्हा, महिला मंच अध्यक्ष सुमन गजेंद्र, महामंत्री गणराज सिन्हा, जिला महामंत्री दयाराम सिन्हा, तथा पूर्व महामंत्री सुरेश सिन्हा, विकास सिन्हा, देवराम गजेंद्र, भूपेश सिन्हा, खोमन सिन्हा, हुलास गजेंद्र, डेरुराम सिन्हा, मीतराम सिन्हा, पुनाराम सिन्हा, रोहित सिन्हा, और समाजसेवक निखिल सिन्हा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

आज से भारत करेगा वर्ल्ड कप की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया में पहले T20 से जुड़ी जानें हर छोटी-बड़ी जानकारी

रेयर अर्थ मिनरल्स पर काबिज़ चीन को अपनी नई डील्स से चुनौती दे पाएंगे ट्रंप?

डंकी रूट से अमेरिका भागना गैंगस्टर सुनील सरधानिया को पड़ा भारी, अब हो गई ऐसी हालत, हाथ जोड़कर कर रहा ये अपील

येˈ है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध﹒

छठ बाद शुरू हुई बिहार चुनाव की हुंकार, अमित शाह-योगी और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव करेंगे एक दूसरे पर 'सीधा वार'




