काठमांडू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी एमाले के अधिकांश वरिष्ठ और केंद्रीय नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली पर अपने पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. पार्टी की 10वीं केंद्रीय समिति की बैठक में ओली के राजनीतिक प्रस्ताव का विरोध करते हुए अधिकांश नेताओं ने ओली का इस्तीफा मांगा है.
काठमांडू में बुधवार से शुरू हुई बैठक में आज गुरुवार को दूसरे दिन सदस्यों ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा का उदाहरण देते हुए ओली से भी पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने और दूसरे नेता को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की है. बैठक में ओली के इस्तीफे की मांग बढ़ने के बाद उनके समर्थकों के हंगामा के बाद बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा.
आज की बैठक में ओली से इस्तीफा देने की मांग करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल, उपाध्यक्ष राम बहादुर थापा, उपाध्यक्ष अष्टलक्ष्मी शाक्य, उपाध्यक्ष युवराज खड़का, सचिव योगेश भट्टराई हैं. इन सभी ने लिखित प्रस्ताव रखते हुए इस्तीफे की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
बिहार चुनाव: महागठबंधन में टिकट बंटवारे पर तारिक अनवर बोले-कुछ मामले लंबित, समाधान की कोशिश जारी
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये` ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
Hyundai Exter फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा नेक्स्ट-जेन इंफोटेनमेंट सिस्टम
काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, जिनके दर्शन से हर संकट होता है दूर
झारखंड: धर्मांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठन ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन