प्रयागराज, 19 अप्रैल . हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात हुई हर्ष फायरिंग मामले के आरोपित को उपरदहा गांव के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक एवं कारतूस बरामद किया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनवात ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी सोनू शर्मा पुत्र स्वामीनाथ शर्मा है. इसके खिलाफ शनिवार सुबह धारा 109 भारतीय न्याय संहिता व 3,27,25(9) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. पुलिस टीम ने हर्ष फायरिंग में प्रयोग की गई सिंगल बैरल एक बंदूक एवं एक 12 बोर का कारतूस बरामद किया गया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई.
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में रात एक बजे हर्ष फयरिंग करते हुए एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वारदात के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
उचाना में भगत धन्ना सिंह की 610वीं जयंती: सीएम नायब सैनी सहित बड़े नेता होंगे शामिल
भाजपा-कांग्रेस की तरह सपा भी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी कभी नहीं हो सकती : मायावती
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Chankya Niti: घर तहस नहस कर देती है ऐसी महिलाएं, ऐसे करें इनकी पहचान ∘∘
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ∘∘