जबलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में डाक विभाग से जुड़े एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई कोर्ट ने कड़ा फैसला सुनाते हुए सागर जिले के बीना एलएसजी उप डाकघर के तत्कालीन उप डाकपाल विशाल कुमार अहिरवार को अदालत ने पांच वर्ष का कठोर कारावास और 39 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है। वहीं उसके सहयोगी हेमंत सिंह और रानू नामदेव, जो उसी शाखा में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत थे, को चार-चार साल का कठोर कारावास और सात-सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अदालत ने सुनवाई के बाद दोषियों को कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए गत दिवस यह संदेश दिया है कि जनता की गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।अधिकारियों की इस हेराफेरी से सरकारी खजाने को 1.21 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दोषी करार देते हुए जेल की सजा सुनाई है।
सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि जनवरी 2020 से जुलाई 2021 के बीच आरोपी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई डाक बचत खातों में हेराफेरी की। न केवल जाली पासबुक जारी की गईं, बल्कि खातों के लेनदेन में भी धोखाधड़ी कर सरकारी धन का गबन किया गया। इस गड़बड़ी के चलते सरकारी खजाने से 1 करोड़ 21 लाख 82 हजार 921 रुपये का गबन कर दिया था। इस डाकघर घोटाला मामले की जांच सीबीआई ने 17 नवंबर 2022 को शुरु की थी। जांच के बाद 29 दिसंबर 2023 को जबलपुर स्थित विशेष सीबीआई न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इसके बाद मामले में विस्तृत सुनवाई हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
सीकेएसबी की सभा में खाद पर बवाल, अध्यक्ष बोले समितियों पर नहीं सप्लाई, मंत्री बोले बंद करेंगे निजी डीलर
आश्रम पर भू -माफियाओं के कब्जे का आरोप
बाबा नीब कर डाक विभाग की 'प्रसादम' योजना से जुड़ा कैंची धाम
नैनीताल अपहरण कांड और बेतालघाट गोलीकांड में पुलिस पर गिरी गाज, कई पर कार्रवाई
डीएम ने किया मेला चिकित्सालय का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश