धर्मशाला, 30 अप्रैल . एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के दौरान 900 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक का जिम्मा सम्भालेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वनवे व्यवस्था भी की जाएगी. टैक्सी चालक कचहरी चौक में ही सवारियों को ड्राप करेंगे. सड़क मार्गों को सुबह 9 से 11 बजे तक वनवे कर दिया जाएगा.
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में तीन मैचों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मटौर से चैतडू धर्मशाला की ट्रैफिक को वनवे किया जाएगा. जबकि धर्मशाला से जाते हुए शिल्ला चैतडू रोड़ को वनवे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चार मई को होने वाले पहले मैच के साथ ही इस दिन नीट का एग्जाम भी है, तो उसके तहत ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है. इस दौरान नीट छात्रों के लिए किसी भी प्रकार सड़क मार्ग से सेंटर में पहुंचने से नहीं रोका जाएगा.
एसएसपी ने कहा कि पीजी कॉलेज धर्मशाला व अन्य संस्थानों में पार्किंग नहीं होगी, हालांकि उन्हें ड्राप करके वाहनों को बाहर ही पार्क करना होगा. मैच के दौरान 25 से 30 हजार के करीब लोगों की अवाजाही रहेगी.
ट्रैफिक की दृष्टि से धर्मशाला को आठ सेक्टर में बांटा गया है, जिनमें गगल से खनियारा, मैकलोडगंज, धर्मकोट तक रहेंगे. मैच के दौरान सड़क के किनारे वाहन पार्किंग नहीं हो पाएंगे तथा बेतरतीब पार्किंग पर कार्रवाई होगी. पुलिस मैदान धर्मशाला, सचिवालय, दाड़ी मेला मैदान, जोरावर मैदान, चीलगाडी रोड़ व डीआईजी कार्यालय में रहेगी. साथ ही शटल बसों की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें दर्शकों को ड्राप किया जाएगा. इन बसों में रुट भी डिस्प्ले भी किया गया है.
एसएसपी ने कहा कि मुंबई इंडियन की टीम धर्मकोट में रहेगी, ऐसे में एक नया सेक्टर बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था की गई है. स्टेडियम को सुरक्षा की दृष्टि से चार सेक्टर में बांटा गया है.
उन्होंने बताया कि चेकिंग के बाद ही दर्शकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया जाएगा, जबकि स्टेडियम के बाहर पुलिस विभाग की ओर से निगरानी रहेगी. मैच में किसी भी प्रकार के ज्वलन पदार्थ, खाद्य सामग्री, स्लोगन, आपत्तिजनक स्लोगन, फ्लैग जिनका ऑब्जेक्शन है सहित अन्य चीजें ले जाने पर पांबदी रहेगी. जबकि मात्र मोबाइल को जांच के बाद ले जा सकते हैं.
एसएसपी ने बताया कि टीमों की मूवमेंट के समय ट्रैफिक को होल्ड किया जाएगा. सर्विलांस व होटलों की चेकिंग सहित अन्य जांच पड़ताल के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. जिला में पैराग्लाइडिंग भी मैचों के दौरान बन्द रहेगी. इसके लिए जिला प्रशासन व एचपीसीए के साथ बैठकें हो रही हैं. मैचों के दौरान स्टेडियम के बाहर की फीडबैक पुलिस कंट्रोल रूम में रहेगी. कंट्रोल रूम क्रिकेट स्टेडियम व एसपी ऑफिस में भी चल रहा है. 280 कैमरे शहर के लाइव फीड भी दे रहे हैं. मैच खत्म होने के बाद जल्द ही ट्रैफिक को व्यवस्थित किए जाने पर भी काम किया जा रहा है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
Ed-a-Mamma Opens First Store in Bengaluru at Mall of Asia, Expands Sustainable Retail Footprint
क्या हो अगर एक दिन के लिए सभी महिलाएं छुट्टी पर चली जाएं? जानिए 〥
पोलार्ड से लेकर सूर्या तक, रोहित शर्मा के बर्थडे पर दिखा MI टीम का जबरदस्त प्यार; देखिए VIDEO
.सातवीं पास लोहार ने बनाया अनोखा चूल्हा, सिर्फ 1 रुपये में पकता है खाना, राष्ट्रपति से मिला सम्मान 〥
राजस्थान: सहेली की शादी में 17 साल की नाबालिग से हो गया गैंगरेप, इस वजह से हुई दरिंदगी का शिकार