धमतरी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली त्योहार के चलते धमतरी की श्यामतराई स्थित थोक सब्जी मंडी चार दिनों से पूरी तरह बंद थी. इसके चलते कारण शहर में सब्जियों की सप्लाई थम गई और बाजार में भाव आसमान छूने लगे. शुक्रवार को थोक सब्जी मंडी चार दिन बाद खुली. सब्जियां खरीदने चिल्लर विक्रेताओं की भीड़ बाजार में लगी रही.
दीपावली त्योहार के चलते शहर के प्रमुख बाजारों में ताजे हरे सब्जियों की भारी कमी रही. स्थिति यह रही कि कुछ व्यापारी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव और गुंडरदेही से ट्रक और मिनी वाहन के जरिए सब्जियां मंगाकर बेचने पहुंचे, लेकिन सीमित मात्रा और ज्यादा खर्च की वजह से दरें सामान्य से दोगुनी-तीन गुनी रहीं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में भिंडी 80 रुपये प्रति किलो, मूली और गाजर 50 रुपये किलो, टमाटर 40 से 50 रुपये किलो तथा पत्ता गोभी 60 रुपये किलो, गोभी 120 रुपये, अदरक 120 रुपये किलो, करेला और बरबटी 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. सब्जियों के दामों में हुई इस तेज बढ़ोतरी ने आम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. लगातार चार दिन की बंदी ने बाजार की पूरी व्यवस्था को प्रभावित कर दिया. फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि बाहर से सब्जी मंगवाने से मालभाड़ा ज्यादा लगता है.
सब्जी विक्रेता सोहन सोनकर ने बताया कि उन्होंने गुंडरदेही से सब्जियां मंगवाई हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट और लोडिंग का खर्च अधिक पड़ने के कारण उन्हें महंगे दाम पर बेचना पड़ा. थोक सब्जी विक्रेता विनोद चुगानी ने कहा कि मंडी बंद होने से स्थानीय आपूर्ति ठप पड़ जाती है. आवक बढ़ने पर ही कीमत कम होती है. शुक्रवार को मंडी खुलने के बाद धमतरी के रामबाग, गोलबाजार और इतवारी बाजार क्षेत्र में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी. चार दिन बाद बाजार में सब्जियों की रेट में कमी दिखी. थोक सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया कि त्योहार के कारण मंडी बंद थी. शुक्रवार को थोक सब्जी मंडी खुली. आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है. स्थानीय किसानों से ताजी सब्जियों की आवक शुरू होते ही दामों में और कमी आएगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

अब जाने भी दो यारों... सतीश शाह को हार्ट डिसीज के बाद किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया सूट, राकेश बेदी का खुलासा

ISRO Vacancy 2025: 10वीं पास और डिप्लोमा वालों को ₹92000 तक सैलरी दे रहा इसरो, स्पेस सेंटर जॉब के लिए यहां करें अप्लाई

10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं इस एक जंगली` जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाओ नहीं TC ले जाओ! मुरादाबाद के मदरसे में छात्रा के एडमिशन को लेकर मचा हंगामा, पीड़ित पिता ने बताई पूरी कहानी!..

आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क?` जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान




