–मस्जिदों पर लगे पोस्टरों का जबाब डांडिया आयोजन में
झांसी, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के कानपुर से चलकर दो समुदाय विशेष के बीच पोस्टर वॉर अब झांसी में शुरू हो गया है. उधर मुस्लिम समुदाय के लोग गली चौबारों व मस्जिदों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा है तो दूसरी ओर हिन्दू समुदाय के लोगों ने इसके जबाब में ‘आई लव महादेव’ का उद्घोष शुरू कर दिया है. इसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
गौरतलब है कि, कानपुर में बारावफात के त्योहार पर जुलूस निकाला गया था. तब लोगों ने सड़क किनारे टेंट लगाकर उस पर ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगा दिया. पुलिस ने टेंट हटाया तो पोस्टर हट गया. यहां से विवाद शुरू हो गया. कानपुर के बाद उन्नाव समेत अन्य शहरों में पोस्टर लगाए गए. जबाव में आई लव महादेव के पोस्टर लगाए जाने लगे. अब यह विवाद झांसी भी पहुंच गया है. यहां ओरछा गेट के पास बनी रजा मस्जिद, मदीना मस्जिद, खुशीपुरा स्थित मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों और इसके आसपास की गलियों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए हैं.
इसके जवाब में डांडिया नाइट में आई लव महादेव की डिसप्ले लगाई गई. बुधवार रात को एक डांडिया नाइट में डिस्प्ले पर I LOVE MAHADEV बार-बार दिखाया गया. यहां सिद्धेश्वर गार्डन में महिलाओं की एक टीम द्वारा आयोजित डांडिया खेल रहे लोग जयश्रीराम पर जमकर झूमते नजर आए. फिलहाल यह पोस्टर बार अब झांसी महानगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
ट्रंप के टैरिफ बम के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 6.60 लाख करोड़ स्वाहा
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
इस अनोखे गांव में पैदा होते` हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
LIC के निवेश वाले टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर निवेशकों की रहेगी नज़र, कंपनी ने सरकार के साथ की ₹2000 करोड़ की डील
मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर!, इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी, चंद्रशेखर पर बरसीं रोहिणी