Next Story
Newszop

आर्थिक गतिविधियों को मिलकर बढाएंगे झारखंड और बिहार चेंबर

Send Push

रांची, 26 अप्रैल . चेंबर

पूर्वी भारत में आर्थिक विकास की संभावनाओं को गति देने के केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए झारखंड चेंबर और बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक पटना स्थित बिहार चेंबर के कार्यालय में शनिवार को हुई. पूर्वी भारत में व्यापारिक विकास, नये निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में झारखंड और बिहार के उद्यमियों की भागीदारी को रेखांकित करते हुए चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इस प्रयास में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ साझा रणनीति बनाकर प्रयास करने पर बल दिया.

बैठक में बिहार चेंबर के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने इस साझा प्रयास में बिहार चेंबर की सशक्त भागीदारी के लिए आश्वस्त किया. प्रतिनिधिमंडल ने इस वार्ता के क्रम में केंद्रीय बजट 2024 में भारत के पूर्वी क्षेत्र के ओडिसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए घोषित पूर्वोदय योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

सहयोगात्मक भूमिका निभाने पर चर्चा

मुलाकात के इस क्रम में बिहार और झारखंड में उद्योगों के विकास के लिए सरकार की वर्तमान नीतियों, निवेश संबंधित प्रोत्साहन, चुनौतियों एवं दोनों ही चैंबर की कार्यप्रणाली पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया. बैठक की जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि झारखंड और बिहार चेंबर का नाता वर्षों पुराना है. हम कैसे, एक दूसरे के समन्वय से क्षेत्र के उद्योग-व्यापार के विकास में सहयोगात्मक भूमिका निभा सकें. इसपर हमने साझा प्रयास करने की योजना बनाई है जिसके दूरगामी परिणाम आएंगे. वहीं झारखंड चेंबर के सह सचिव नवजोत अलंग ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के परिसर और संग्रहालय की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड चैंबर के साझा प्रयास से दोनों ही क्षेत्र में व्यापार और औद्योगिक विकास की संभावनाओं को गति मिलेगी. प्रतिनिधिमंडल ने बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को रांची स्थित झारखंड चेंबर के कार्यालय में भी आमंत्रित किया. यह भी सहमति बनाई गई कि झारखंड और बिहार चैंबर की ऐसी बैठकें आगे भी जारी रहेंगी.

मौके पर चेंबर के कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने भी विचार व्येक्तव किया.

बैठक में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, प्रदीप चौरसिया, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, मुकेश कुमार जैन, सुनिल सराफ, आशीष प्रसाद, बिनोद कुमार, अखिलेष कुमार, रामचंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now