अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को फंदे से उतारा गया और पोस्टमॉर्टम करा गृह ग्राम भेज दिया गया.
थाना प्रभारी चचाई सुंदरेश मरावी ने बताया कि मृतक प्रधान आरक्षक अमृतलाल भूमिया अनूपपुर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ थे, लेकिन उनका परिवार चचाई में रहता था क्योंकि वह पहले इसी थाने में कार्यरत थे. घटना के दिन, अमृतलाल ने अपनी पत्नी से बाहर जाने की बात कही और घर से लगभग 100 मीटर दूर जंगल में जाकर फांसी लगा ली. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. यह घटना शाम की बताई जा रही है. पोस्टमॉर्टम उपरांत पुलिस ने प्रधान आरक्षक अमृतलाल भूमिया को परेड की सलामी दी. इसके बाद उनके पार्थिव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके गृह ग्राम कटनी बड़वारा भेज दिया गया.
प्रधान आरक्षक पांच सालों से चचाई थाने में पदस्थ थे
पुलिस के अनुसार, अमृतलाल भूमिया पिछले पांच वर्षो से चचाई थाने में पदस्थ थे. हाल ही में उनका तबादला रामनगर थाने में किया गया था. बताया गया है कि अमृतलाल 17 अक्टूबर को शहीद दिवस परेड के लिए अनूपपुर लाइन आए थे, जिसके बाद से वे रामनगर थाने में अपनी नई पोस्टिंग पर नहीं गए थे.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
 - 31 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : व्यापार में जोखिम उठाने से होगा बड़ा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न
 - 31 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : पारिवारिक जीवन में होगी उथल-पुथल, रियल एस्टेट वालों को होगा मुनाफा
 - 31 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: बड़ा ऑर्डर मिलने की प्रबल संभावना, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
 - (अपडेट) सड़क दुर्घटना में चार की मौत, 15 घायल
 - सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, रांची डीसी ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश





