जगदलपुर, 23 मई . छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के गाेटेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली संगठन के महासचिव और शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू की डायरी भी सुरक्षाबलों को मिली है. नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव ने अपनी डायरी के एक पन्ने में अपने साथियों को डीआरजी के जवानों से बचने की नसीहत दी थी. लेकिन केशव राव उर्फ बसव राजू काे यह उम्मीद नही थी, कि डीआरजी के जवानाें के द्वारा उसका ही खात्मा हाे जायेगा.
अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद बरामद एक डायरी में नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू ने अपने साथियों के नाम संदेश लिखते हुए कहा है कि आप लोग जहां भी हों, छिप जाओ. आप लोगों को खोजकर डीआरजी फ़ोर्स वाले मार देंगे. पुलिस के अनुसार मिली इस डायरी की तस्वीरों में लाल रंग के पेन से लिखा गया उक्त संदेश साफ तौर पर पढ़ा जा सकता है. केशव राव के इस संदेश से साफ है कि नक्सलियों में डीआरजी के जवानाें का ख़ौफ़ व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में वैसे तो सीआरपीएफ, एसटीएफ, बीएसएफ, बस्तर बटालियन, बस्तर फाइटर के जवान तैनात हैं. लेकिन इनके अलावा एक और फोर्स तैनात है, जो नक्सलियों से मुठभेड़ में सबसे आगे होती है, यही फोर्स सबसे पहले नक्सलियों से भिड़ती है. इस फोर्स को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी कहा जाता है. डीआरजी का गठन वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के कार्यकाल के दाैरान हुआ था.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक