– धुरकर गांव के पास निरीक्षण में दिखी लापरवाही, पीडब्ल्यूडी को फटकार
मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही मीरजापुर प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए मड़िहान-घोरावल मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शनिवार को निरीक्षण किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव के पास स्थित पुराने व जर्जर पुल और अधूरे नवनिर्मित पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान जर्जर स्थिति और अधूरे कार्य को देख डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई।
डीएम ने निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर पुराने पुल की मरम्मत की जाए और सड़क पर बने गड्ढों को तुरंत भरा जाए, ताकि कांवड़ियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समयसीमा में सुधार कार्य नहीं हुआ और कांवड़ियों को कोई असुविधा हुई, तो संबंधित विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सावन शुरू होते ही मीरजापुर से शिवद्वार तक हजारों कांवड़िये गंगाजल लेकर निकलते हैं। मड़िहान, कलवारी, धुरकर जैसे क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले इस मार्ग पर स्थित पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। पुल के बगल में नया पुल बनाने का कार्य कई साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। ऐसे में कांवड़ियों को जोखिम भरे पुराने पुल से ही गुजरना पड़ता है।
पुल निरीक्षण के दौरान सड़कों पर फैला कीचड़, जलजमाव और गहरे गड्ढों ने व्यवस्था की पोल खोल दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस मौके पर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो, विशेषकर महिला कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी ओपी सिंह, मड़िहान तहसील प्रशासन, राजगढ़ और मड़िहान थानों की पुलिस, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती, 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 कीˈ
भारत के रहस्यमय शहर जहां काला जादू प्रचलित है
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˈ
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली