Next Story
Newszop

चीन के लियाओनिंग रेस्तरां में आग लगी, 22 लोगों की मौत

Send Push

बीजिंग, 29 अप्रैल . पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर में मंगलवार दोपहर 12:25 बजे लियाओनिंग रेस्तरां में आग लग गई. इस दौरान 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए. इस संबंध में रेस्तरां के प्रभारी को हिरासत में लिया गया है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार सूचना मिलते ही राहत और बचाव अभियान के लिए 22 दमकल गाड़ियां और 85 अग्निशमन कर्मी भेजे गए. अभियान के दौरान आसपास के निवासियों को सुरक्षित निकाला गया. राहत और बचाव अभियान पूरी हो गया है. झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. लियाओयांग शहर चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 580 किलोमीटर (360 मील) उत्तर-पूर्व में है.

चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि इस हादसे में काफी लोग हताहत हुए हैं. इससे मिले सबक बेहद गंभीर हैं. यह रेस्तरां दो मंजिला बताया गया है. इसी महीने उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now