अजमेर, 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय के मार्गदर्शन में पेंशनर के लिए रेलवे कारखाना समूह अजमेर के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी व उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोको वर्कशॉप शाखा अजंता सिनेमा के पास, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पृथ्वीराज मार्ग शाखा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेशन रोड ब्रांच केसर गंज में एक दिवसीय डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन 3 नवंबर 2025 को प्रात: 10:00 से होगा . कैंप में समस्त रेलवे सेवानिवृत्त पेंशनर जाकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से बनवा सकते हैं . इस कार्य में लेखा विभाग, कार्मिक विभाग व बैंक स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित होकर पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र एप द्वारा फेस ऑथेंटिकेट तकनीक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन में सहायता व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाये जायेगे. रेलवे पेंशनर को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , आधार कार्ड की प्रति व सातवें वेतन आयोग का पीपीओ साथ लाना अनिवार्य होगा. रेलवे पेंशनर इसका लाभ लेते हैं तो अगली बार वह घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे और बैंकों में आने जाने की परेशानी से मुक्त हो सकेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी

'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?




