कन्नौज, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से भाग लिया। सम्पत्ति को अपराध से अर्जित हाेना बताया गया है।
कुर्क की गई सम्पत्ति नवाब सिंह यादव की मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम दर्ज है। कार्रवाई के दौरान कन्नौज बांगर क्षेत्र में स्थित सम्पत्ति को जब्त किया गया और उसे तहसीलदार की निगरानी में सौंपते हुए उन्हें सम्पत्ति का रिसीवर नियुक्त किया गया। इस कार्रवाई को विशेष रूप से ढोल-नगाड़ों के साथ इलाके में सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया, ताकि लोगों को पता चल सके कि अपराध के खिलाफ सरकार की नीति सख्त है। मौके पर गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे, सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम सदर नवनीता राय और सीओ सदर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने नवाब सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई के आदेश दिए थे। आदेशानुसार, 91 लाख रुपये मूल्य की अचल सम्पत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई। एसडीएम सदर नवनीता राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह सम्पत्ति नवाब सिंह यादव द्वारा आपराधिक गतिविधियों के जरिए अर्जित की गई थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन माफिया तत्वों पर कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू पर पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि नवाब सिंह यादव इलाके में प्रभावशाली था और राजनीति की आड़ में आपराधिक गतिविधियां संचालित करता रहा है। पुत्र अभियुक्त नवाब सिंह यादव के साथ संयुक्त रूप से 29 अक्टूबर 2018 को 48 लाख रूपये का लोन मैरिज लॉन एवं रेस्टोरेन्ट के निर्माण व होटल में कमरों के निर्माण एवं संचालन हेतु लिया है।
–जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय का आदेश
कन्नौज के जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के न्यायालय से बीते सप्ताह याचिका संख्या 912/ 2025 गिरोहबंद एवम असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 में पारित एक आदेश के मुताबिक अभियुक्तगण द्वारा वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2025 तक दर्शित आय का स्त्रोत जिस पर इनकम टैक्स रिटर्न भरा गया है, उससे कई गुना अधिक है। अभियुक्तगण द्वारा सुयोजित तरीके से फर्जी फर्म जिसका जीएसटी में कोई रजिस्ट्रेशन न कराकर बिना आय का कोई स्रोत बताये करोड़ों रूपये का टर्नओवर घोषित किया गया है। जबकि आय का कोई विशेष स्रोत नहीं बताया गया है कि उक्त धनराशि कहाँ से प्राप्त की और इतनी आय किन स्रोतों से हुयी। यह भी उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा काले धन को अवैध रूप से अधिक कृषि आय में दर्शा कर अवैध अर्जित धन को समायोजित किया गया है। गैंग लीडर नवाब सिंह यादव ने अपने भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव के साथ मिलकर अपराध जगत में प्रवेश करने बाद संगठित गिरोह बनाकर अवैध क्रिया कलापों से अकूत सम्पत्ति अर्जित करते हुये अपनी माँ मूला देवी तथा पत्नी सुशीला देवी के नाम से कई जमीनों की खरीद की गयी है, जिसमें कुछ रूपयों का नगद लेनदेन व कुछ अन्य प्रकार से लेनदेन बैनामें में अंकित है, जिसमें अर्जित धनराशि का कोई प्रमाणिक साक्ष्य नही है।
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा