रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सेना के कब्जे वाली बरियातू की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत के बाद Monday को जेल से बाहर निकले. इससे पहले उनकी ओर से ईडी के स्पेशल जज योगेश कुमार की अदालत में मुचलका दाखिल किया गया. साथ ही उच्चतम न्यायालय की ओर से दिए गए शर्तों का पालन करने का भी लिखित आश्वासन दिया गया. आरोपित छवि रंजन की ओर से कोर्ट में एक-एक लाख रुपये के दो जमानतदार दाखिल किए गए. इसके बाद कोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेल अधीक्षक के पास रिलीज ऑर्डर भेज दिया . इसके बाद वह जेल बाहर निकल गये.
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार किए गए छवि रंजन की जमानत याचिका को उच्चतम न्यायालय ने 10 अक्टूबर को स्वीकार कर लिया था. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की अदालत ने छवि रंजन को शर्तों के साथ जमानत प्रदान की थी. उन्हें ईडी ने 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद थे. अब जमानत मिलने के बाद उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है.
इससे पहले छवि रंजन की जमानत याचिका ईडी कोर्ट से खारिज होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था. छह अगस्त 2025 को उच्च न्यायालय ने भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी. उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए पहले ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. 10 अक्टूबर को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को शर्तों के साथ जमानत दे दी. यह मामला जमीन घोटाले से जुड़ा है. इसमें ईडी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इसे कहते हैं कप्तान... क्यों घुटने टेकने को मजबूर हुई वेस्टइंडीज टीम? रोस्टन चेज का यह बयान हमेशा याद रखा जाएगा
हॉट माइक ने ट्रंप-सुबियांतो की पकड़ी कुछ ऐसी बात जिससे सब हैरान, जिनपिंग और पुतिन भी हो चुके हैं इसका 'शिकार'
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अब इन लोगों को देगा एक हजार रुपए, शुरू किया ये चैलेंज
बिहार चुनाव 2025: उम्मीदवारों के नामांकन में देरी पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने जताई नाराजगी
विशाखापत्तनम में एआई केंद्र स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा गूगल