अररिया, 21 जुलाई 2025
अररिया जिले के सभी प्रखंडों की जीविका दीदी अब आंगनबाड़ी के बच्चों के यूनिफॉर्म की सिलेंगी।जीविका के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास के तहत यह कदम जिल प्रशासन द्वारा उठाया गया है।जीविका दीदी का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश लगातार जारी है।
जिले के सभी नौ प्रखंडों में जीविका दीदियों के लिए सोमवार को सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण सात दिनों तक चलेगी। सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत सभी नौ प्रखंडों में अलग-अलग स्थानों पर की गई है। जहां एक प्रखंड के प्रशिक्षण शिविर में 25 जीविका दीदियां प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद ये जीविका दीदियां आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस सिलेंगी। जिससे जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन का एक जरिया मिल सकेगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से सौ दीदियों को चार बैच में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद ये दीदियां आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ड्रेस सिलकर सप्लाई करेंगी।
सिलाई प्रशिक्षण का पहला बैच प्रत्येक प्रखंड में शुरू होने से दीदियों में खुशी देखी जा रही है। उनका कहना है कि इससे उन्हें एक हुनर मिलेगा। जिससे आने वाले दिनों में वो रोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक मदद कर सकती हैं। जो उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। बता दें कि प्रत्येक प्रखंड से 25-25 दीदियों का चार बैच को प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले बैच की समाप्ति के बाद फिर दूसरे बैच की ट्रेनिंग शुरू होगी। इसतरह, हर प्रखंड से 100-100 जीविका दीदियां ट्रेनिंग लेंगी। जिसके बाद वो सिलाई का काम कर अपना जीविकोपार्जन आराम से कर सकती हैं। इससे उन्हें परिवार चलाने में काफी मदद मिलेगी।
इन जीविका दीदियों को प्रशिक्षण देने के लिए स्थानीय स्तर पर दर्जी का काम कर रहे लोगों को प्रशिक्षक के रूप में लगाया गया है। जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से उचित मजदूरी देने का प्रावधान है। इसतरह, जीविका दीदियों को आगे बढ़ाने का प्रयास जीविका की ओर से लगातार जारी है। जिससे बड़ी संख्या में जीविका दीदियां लाभान्वित हो रही हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां, 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे`
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा`
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन`
सियाचिन में शहीद हुए जवान हरिओम का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार