चंडीगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में भिवानी जिले में मनीषा की मौत का मामला गूंजेगा। कांग्रेस द्वारा मनीषा मामले में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री द्वारा मनीषा हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश जारी किए हैं। वहीं इससे पहले, नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मनीषा की संदिग्ध माैत को लेकर सरकार, पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि सीबीआई को जांच सौंपने से स्पष्ट हो गया है कि पुलिस मनीषा हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सात दिन से पुलिस और प्रशासन मनीषा की हत्या को आत्महत्या साबित करने की कोशिश कर रहा है, जिससे पूरे प्रदेश की जनता में आक्रोश है। हर जिले में कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन के जरिये मनीषा को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है।
पेटवाड़ ने पुलिस की जांच शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस अवस्था में मनीषा का शव मिला, उससे यह कैसे साबित हो सकता है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि पुलिस तर्क है कि उसके चेहरे और गर्दन को जंगली जानवर या कुत्तों ने नोचा है। पेटवाड़ ने कहा कि ऐसा कौन सा जानवर है जो केवल गर्दन को नोचता है और अन्य शरीर को छोड़ देता है। वहीं प्रशासन व पुलिस द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि मनीषा ने जहर खाया है, जब कोई व्यक्ति जहर खाता है तो उसके पास कोई तो सूबूत मिलता।
जस्सी पेटवाड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में क्राइम का लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। वह चुने हुए प्रतिनिधि हैं, उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं। हर रोज हत्या, लूट और अपहरण की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। देश का गौरव महिला पहलवानों को अपनी आवाज उठाने के लिए देश की राजधानी में धरना देना पड़ा, लेकिन पुलिस ने महिला पहलवानों को सड़कों पर घसीटा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की