राज्यपाल ने निमार्णाधीन परियोजनाओं का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रगति की समीक्षा किया
अयोध्या, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की।
विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने परिसर में चल रहे प्रगति कार्यों से अवगत कराया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में चल रही परियोजनाओं में प्रमुख रूप से विद्युत आपूर्ति, सीवरेज, तालाब निर्माण, मार्ग निर्माण एवं भवन निर्माण की प्रगति पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से क्रमवार परखा। बैठक का संचालन राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबडे ने किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज एल जॉनी ओएसडी, जिलाधिकारी अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा , प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 पी के द्विवेदी, सहायक अभियंता आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व
पुलिसवाले को नाग बनकर डराने वाला अनोखा वीडियो वायरल
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
आचार्य चाणक्य की चेतावनियाँ: पुरुषों को महिलाओं को इन हालातों में नहीं देखना चाहिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल