नरसिंहपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली में कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला संगठन एवं नगर इकाई करेली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति-पत्र एवं पुष्पहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सरस्वती वंदना का मनमोहक प्रस्तुतिकरण स्वाति पटेल, अंजू पटेल, आकृति पटेल, प्राची पटेल एवं श्रेया पटेल ने किया। तत्पश्चात जिला संगठन के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत समाज गीत के साथ समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई। मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक एवं पुष्पमालाओं से किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामरतन सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता खूबसिंह पटेल, केदार पटेल एवं प्रीतम पटेल मंचासीन रहे। साथ ही समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव ब्रजेश परिहार ने किया। उन्होंने बच्चों को नाम पुकारकर मंच पर आमंत्रित किया और पूरे समारोह को जीवंत व रोचक बनाया।
जिला अध्यक्ष पटेल ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं समाज की धरोहर हैं। उनकी उपलब्धियाँ न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाती हैं। यह सम्मान समारोह बच्चों को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं समाज के वरिष्ठजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। विशेष रूप से इस अवसर पर जिलेभर से ग्रामीण अंचलों से आए छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समाजबंधुओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत` समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
मजेदार जोक्स: भाई शादी कैसी चीज़ है?
Utility News: आप भी अपने पार्टनर को जोड़ सकते हैं इस योजना में, मिलेगी हर महीने 5 हजार तक पेंशन
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल