–सैरांग रेलवे परियोजना की प्रगति पर चर्चा
गुवाहाटी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने शनिवार को मिजोरम का दौरा किया और मुख्यमंत्री लालदूहोमा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बैराबी–सैरांग रेलवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की तथा राज्य में रेलवे ढांचे को मजबूत करने से जुड़े अन्य रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
उनके साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, एनएफ रेलवे (कंस्ट्रक्शन) के जीएम अरुण कुमार चौधरी सहित रेलवे और निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
करीब 8,071 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी–सैरांग नई रेल लाइन परियोजना इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अद्भुत उदाहरण मानी जा रही है। इसमें 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं। इनमें से सुरंग संख्या 3 लगभग 2 किमी लंबी है, जबकि पुल संख्या 196 की ऊंचाई 114 मीटर है, जो कुतुब मीनार से 42 मीटर ऊंचा है। परियोजना में 5 रोड ओवर ब्रिज, 6 रोड अंडर ब्रिज और चार नए स्टेशन—होर्टोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरांग का भी निर्माण किया जा रहा है।
इस परियोजना के पूरा होने पर मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार सीधी रेल सेवा मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापार, पर्यटन और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक-आर्थिक अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। यह मिजोरम के लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को भी पूरा करेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
चीन की नई SUV ने मचाया गदर, 1370 KM की रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स
क्या है संत प्रेमानंद जी महाराज का जीवन का गूढ़ रहस्य? जानें विरक्ति और विश्वास का महत्व
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट याˈ बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
WEF vs TRT Match Prediction: वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
भारत की बड़ी कामयाबी, डीआरडीओ ने किया आईएडब्ल्यूएस का सफल परीक्षण