कोरबा/जांजगीर चांपा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव में आज शुक्रवार काे एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। मृतक का नाम अर्जुन चौहान है, जो कि गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है। यह पूरा मामला नैला उपथाना क्षेत्र का है।
मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक गुरुवार को घर से निकला था और आज उसकी लाश मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
अजमेर शरीफ दरगाह में है चमत्कारी दुआओं के साथ भूत-प्रेतों के रहस्यों का अजीब संगम, वीडियो में जानिए रौंगटे खड़े करने वाली घटनाएं
डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं
थाईलैंड-कंबोडिया की लड़ाई मुझे भारत-पाक की याद दिला रही... ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से की बात, बड़ा ऐलान
बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?
एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को होगा