Top News
Next Story
Newszop

(अपडेट) मुख्यमंत्री योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश में जुबानी हमले तेज होने से उप्र में सियासी पारा चढ़ा

Send Push

— अखिलेश ने पत्रकारा वार्ता कर योगी आदित्यनाथ को बताया मठाधीश मुख्यमंत्री

Lucknow, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजनीति में इन दिनों मौजूदा Chief Minister योगी आदित्यनाथ और पूर्व Chief Minister एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसमें दोनों ओर से निशाना साधे जा रहे हैं, जिससे यह सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है. Thursday को प्रभु राम की जन्मभूमि Ayodhya में जब Chief Minister योगी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा अध्यक्ष पर तीक्ष्ण व्यंग्य कस रहे थे तो वहीं उस वक्त Lucknow में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भाजपा और Chief Minister योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए बयान दे रहे थे.

Ayodhya में Chief Minister योगी के बयान पर जुबानी काउंटर अटैक करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे Uttar Pradesh के Chief Minister मठाधीश Chief Minister है. मठाधीश Chief Minister से उम्मीद ही क्या करेंगे आप? बीजेपी जब से Lok Sabha चुनाव हारी है तब से संतुलन बिगड़ा हुआ है. उन्होंने (मुख्यमंत्री) कहा सपा और कांग्रेस भस्मासुर है, भस्मासुर दो नहीं हो सकते हैं. बीजेपी अपने (हार के जिम्मेदार) भस्मासुर को ढूंढ रही है.

यह बातें सपा अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही. उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि Meerut में मकान हादसे के पीड़ितों की मदद के नाम पर भी सरकार में भेदभाव हुआ है, कम से कम सरकार को गरीब के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार को पीड़ितों को 10 लाख रुपयों की मदद करनी चाहिए.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जानवरों की समस्या से निपटने के लिए बुलडोजरी सोच से उभरना होगा. उन्होंने बहराइच में भेड़ियों के आतंक को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा और कहा कि इन भेड़ियों को नहीं पकड़ पा रहे हैं तो ठोको नीति के तहत एसटीएफ को जिम्मेदारी दे दीजिए.

अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में खुद, जो Chief Minister का जिला है, वहां लोग महीनों से परेशान हैं बाढ़ के कारण. दरअसल ये भाजपाई रिपोर्ट है जो तैयार हुई है, वन नेशन वन इलेक्शन और वन डोनेशन. जो क्रोध करेगा वो योगी नहीं हो सकता, इसलिए मठाधीश Chief Minister हैं ये. उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी इतना बुरा हारेगी Uttar Pradesh में जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते.

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now