हवाला के जरिये हार जीत की रकम का करते थे लेनदेन
कानपुर, 04 अप्रैल . क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिये आईपीएल में सट्टा खिलवाने पांच सटोरियों को सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर हवाले के जरिये हार-जीत की रकम का लेनदेन करते थे. साथ ही इनके तार दुबई से भी जुड़े हुए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. यह जानकारी शुक्रवार को डीसीपी क्राइम सैयद मोहम्मद कासिम ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने ऑनलाइन ओला बेट 99 एप के जरिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा खिलवाने वाले पांच सटोरियों को धर दबोचा है. पकड़े गए शातिरों के पास से छह लाख अठहत्तर हजार रुपए नकद, दो लैपटॉप, नौ कीपैड मोबाइल, दस स्मार्टफोन, कैलकुलेटर, कॉल रिकॉर्ड करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सट्टे का हिसाब लिखने के लिए रजिस्टर और स्कूटी भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से अभी तक वह लोग 40 लाख रुपए का लेनदेन कर चुके हैं.
पकड़े गए सटोरिया रोहित कुमार, विजय, संदीप साहू, और सौरभ मतानी कानपुर के रहने वाले हैं. जबकि मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला अमित उर्फ गोपाल सैनी इस गिरोह का सरगना है. सटोरियों ने बताया कि इस हार-जीत की रकम का लेनदेन करने के लिए हवाला का प्रयोग करते थे. जिससे कि उन पर किसी को शक ना हो. पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपितों के तार दुबई से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
ओ तेरी! क्लॉस मे पढ़ा रहा था मास्टर, अचानक से घुस आया शख्स ओर सीधे कुल्हाड़ी से किया मास्टर के सिर पर वार, वज़ह जान हैरान रहे गए सब ◦◦ ◦◦◦
पूंडरी हलके को मिली 26 खेल नर्सरियां, ग्रामीण क्षेत्रों से उभरेंगे खिलाड़ी:सतपाल जांबा
धन्ना भगत जयंती पर उचाना में 20 अप्रैल को होगा भव्य प्रदेश स्तरीय आयोजन:बड़ौली
सिरसा: जिला की मंडियों में बरसात की भेंट चढ़ी गेहूं व सरसों की फसल
आईएमटी खरखौदा की तरह हरियाणा के दस जिलों में बनेंगी आईएमटी: नायब सैनी