शिवपुरी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के शिवपुरी जिले में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी द्वारा दीपावली के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निराश्रित एवं वृद्ध महिलाओं को नवीन वस्त्र साड़ी एवं मिष्ठान वितरण किया गया. sunday को आयोजन समिति के कार्यालय दत्तोपंत ठेगड़ी भवन विवेकानंद कॉलोनी में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक गुरुजी रघुवीर सिंह गौर उपस्थित थे. आयोजन में उपस्थित महिलाओं में काफी उत्साह एवं प्रशन्नता का भाव दिख रहा था. आयोजन में ग्रामीण बैंक स्टाफ एवं Indian मजदूर संघ के पदाधिकारियो की सहभागिता एवं सहयोग रहा.
इस अवसर पर रघुवीर सिंह गौर द्वारा अपने उद्बबोधन में ग्रामीण बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि इससे अच्छा पुण्य का कार्य कोई हो ही नहीं सकता दिवाली के अवसर पर किसी को खुशियां प्रदान करना यह एक बहुत ही पुनीत कार्य हैं. इस अवसर Indian मजदूर संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर, दिलीप शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, एम एस द्विवेदी, व ग्रामीण बैंक के एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, मनीराम रावत, अनिल त्रिपाठी, अतुल प्रताप सिंह, कपिल गुप्ता, धीरज नागले, राजीव श्रीवास्तव एवं देवेंद्र रावत उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो` होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज, वामपंथी जॉर्ज क्विरोगा चुनाव हारे
82 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति को साइबर ठगों ने CBI और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर करोडो का लगाया चूना
दस्तावेजी फिल्म 'The Perfect Neighbour' में पुलिस कैमरा फुटेज का अनूठा उपयोग
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने` पति से जानिये क्या है राज