जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दादिया में सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव कार्यक्रम में प्रदेशभर से 25 हजार से भी ज्यादा रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक पशुपालक-किसान शामिल होंगे। इसके लिए आरसीडीएफ के 24 दुग्ध संघों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वीसी के जरिए बैठक ली। इसमें शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज सहित प्रदेशभर की समस्त डेयरी के एमडी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। बैठक में मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को खाने-पीने या अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।
तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव में सरस की ओर से लगाई जा रही प्रदर्शनी व श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म की लान्चिंग भी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
तेजस्वी यादव के आरोपों को लेकर निर्वाचन आयोग का स्पष्टीकरण, दरभंगा वीडियो को बताया भ्रामक
योगी सरकार की पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 8 साल में 30 हजार से अधिक अपराधी सलाखों के पीछे
बेटे को लेकर भारतीय इंजीनियर की रूसी पत्नी लापता, सुप्रीम कोर्ट सख्त- विक्टोरिया पर लुकआउट नोटिस का आदेश
सोना-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमतें
बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी: जीतन राम मांझी