जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू नॉर्थ के पलौड़ा क्षेत्र में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई. यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू ग्रामीण के इंचार्ज ज़िला अध्यक्ष एवं जेकेपीसीसी के उपाध्यक्ष हरी सिंह चिब के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और सर्वधर्म प्रार्थना सभा से हुई. इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और सत्य व अहिंसा के उनके सार्वभौमिक संदेश को याद किया. इस मौके पर प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं में सोम नाथ शर्मा (अध्यक्ष बीसीसी पट्टा पालौडा), तरुण वैद, विरेंद्र मेहता, मदन सिंह चिब, जंग बहादुर सिंह, कमल सिंह, काका राम, बल शर्मा (अध्यक्ष रूपनगर वेलफेयर कमेटी) सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरी सिंह चिब ने कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं आज के कठिन समय में भी मार्गदर्शक प्रकाश की तरह हैं. उन्होंने कहा महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द्र के आदर्श न केवल प्रासंगिक हैं बल्कि समाज में एकता और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक भी हैं. हमें सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन और समानता को बढ़ावा देने के लिए बापू के दिखाए मार्ग पर चलना होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गांधी जी के जीवन का अध्ययन करें और उनके सिद्धांतों को अपने दैनिक आचरण में अपनाएँ. चिब ने कहा कि आज के विभाजन और अशांति के दौर में गांधी जी का शांति और सहिष्णुता का संदेश स्थायी स्थिरता ला सकता है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
अश्विनी वैष्णव ने एनडीयू प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया, पांच नए केंद्रों की भी शुरुआत
नरसिंहपुरः रजनी सिंह ने संभाला कलेक्टर का पद भार
सोयाबीन फसल नुकसान हेतु मुआवजा राशि वितरण के लिए तहसील कार्यालयों में चलता रहा कार्यं
बॉलीवुड सितारों का मीडिया पर गुस्सा: जब सितारों ने खोया आपा
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला