बच्चों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग
हिसार, 7 मई . कैमरी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, में एथलेटिक्स दिवस
हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर हंसराज हाउस, श्रद्धानंद हाउस, दयानंद हाउस
और आनंद स्वामी हाउस के विभिन्न बच्चों ने परेड में भाग लिया जिसमें निरंतर गतिशीलता
का संदेश देते हुए विद्यार्थी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. इसके बाद
विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
इन प्रतियोगिताओं में छोटे बच्चों की गुब्बारा दौड़ आकर्षण का केंद्र रही जिसमें
बच्चों ने पूरी उत्सुकता से भाग लिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों
को सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश कंबोज ने बुधवार काे विजयी बच्चों
को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
शिक्षा के साथ खेल भी बच्चों के लिए अत्यंत जरूरी है.
खेल बच्चों को मानसिक, शारीरिक दोनों रूप से मजबूत बनाते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए
भी खेल जरूरी हैं. इसलिए सभी बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार खेलों में जरूर भाग लेना
चाहिए. इसी उद्देश्य से विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई
जाती हैं और भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी. उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य
की कामना की.
/ राजेश्वर
You may also like
अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज तक पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया 'सुदर्शन चक्र' ने
'पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने' जम्मू निकले उमर अब्दुल्ला
बीजेपी के कंवरलाल मीणा की विधायकी जानी तय, अंता में हो सकता है उपचुनाव
भारत में भूमि मापन: एक एकड़ में कितने बीघा होते हैं?
Environment : क्या आप अक्सर तेज धूप के कारण बीमार पड़ जाते हैं? शरीर की कमजोर प्रतिरक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपने आहार में इन खाद्य पदार्थों का सेवन करें।