Top News
Next Story
Newszop

मथुरा में रेल हादसा : मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन लाइनों पर रेल यातायात ठप

Send Push

-Mathura दिल्ली के बीच चौथी लाइन साढ़े दस हो सकी चालू

Mathura , 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Mathura जंक्शन पर Wednesday रात कोयला लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए. कपलिंग टूटने से वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए और पलट गए. हादसे से डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया, जिससे रेल यातायात ठप हो गया. 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद Mathura -दिल्ली के बीच साढ़े दस बजे चौथी लाइन चालू कर दी गई. अन्य तीनों लाइनों पर रेल यातायात फिलहाल ठप है. Railwayकी राहत टीम और अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं. स्टेशन डायरेक्टर Mathura जंक्शन एसके श्रीवास्तव ने हादसे की पुष्टि की है.

मालगाड़ी नंबर एसटीपीबी झारखंड से Suratगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी. इस गाड़ी में 59 डिब्बे थे. Wednesday रात करीब 07ः54 बजे जब यह गाड़ी वृंदावन रोड Railwayस्टेशन से करीब 800 मीटर आगे निकली तो Mathura में पिलर संख्या 1408/14 के पास मालगाड़ी के 59 में से 27 डिब्बे डिरेल हुए. मौके पर हाल यह था कि कई डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़े हुए थे. गाड़ी के पटरी से उतरने से वहां तेज आवाज हुई. मालगाड़ी पटरी से पलटने की जानकारी मिलते ही Railwayमें हड़कंप मच गया. तुरंत ही राहत ट्रेन मौके की ओर रवाना कर दी गई. Railwayके डीआरएम और स्टेशन डायरेक्टर मौके पर पहुंच गये. मौके पर देखा गया कि इंजन की कपलिंग टूटी हुई थी और उसके पीछे के करीब 27 डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे.

मालगाड़ी पलटने के बाद सभी चारों लाइनों पर यातायात ठप हो गया था. चौथी लाइन सुरक्षित लग रही थी लेकिन पहले Railwayअधिकारियों ने उसे परखा और उसके बाद सबसे पहले एक मालगाड़ी को रात करीब 10ः30 बजे यहां से गुजारा गया. उसके सकुशल गुजर जाने के बाद इस लाइन पर झांसी से दिल्ली जाने वाली शताब्दी को गुजारा गया.

डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के अनुसार मालगाड़ी एसटीपीबी कोयला लेकर Suratगढ़ थर्मल प्लांट जा रही थी. रात करीब 07ः54 बजे यह हादसा हुआ. मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. तीन लाइनें प्रभावित हैं. चौथी लाइन से रेल यातायात सुचारू कर दिया गया है. इस हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ को रद्द किया गया है. हादसे में कोई साजिश है या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी हम रेल यातायात सुचारू करने में लगे हैं.

वहीं, कोसीकलां स्टेशन प्रबंधक राजू मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर Hyderabad जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस को कोसीकलां Railwayस्टेशन से वापस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया. अब तेलंगाना एक्सप्रेस बदले रूट से Hyderabad जाएगी.

————–

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now