Next Story
Newszop

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने जब्त किए हैंड ग्रेनेड व हथियार

Send Push

चंडीगढ़, 1 मई . बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर एक सर्च अभियान के दौरान अमृतसर जिले के गांव भरोपाल से दो हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. यह हथियार पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजे गए थे.

बीएसएफ के अनुसार बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की खेप भेजी गई है. सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव भरोपाल क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. इस तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस को आशंका

है कि इन ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी हमले में किया जाना था.

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बरामद हथियार और गोला-बारूद को जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार किसे पहुंचाए जाने थे, कौन लोग इसमें शामिल थे और इसका नेटवर्क कितना फैला है.

—————

शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now