– भारत-इथियोपिया कौशल सहयोग को मिलेगी नई दिशा
भोपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-इथियोपिया कौशल विकास सहयोग को नई दिशा देने की मंशा से इथियोपिया का 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (एसएसआरजीएसपी) पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल से औपचारिक मुलाकात की और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने परिसर का भ्रमण किया और यहां संचालित उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया।
प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा इथियोपिया में एसएसआरजीएसपी की तर्ज पर एक आधुनिक, विश्वस्तरीय और रोजगारोन्मुख कौशल विकास संस्थान की स्थापना के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रतिनिधिमंडल में इथियोपिया के मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड स्किल्स, बायबोन कंसल्टेंट्स पीएलसी, टीएनटी कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडिंग तथा आर्किटेक्चर एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स पीएलसी जैसे संस्थानों से जुड़े अधिकारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल में आलेमायाहू वोयिमो कोमिबामो, गेतीनेट तिलाहुन गेडा, आमलाकू आलेबाच्यू अनले, तेस्फाये तिलाहुन येहुलावर्क, हबतामू देसालेग्न सिफिर, मेधाने गेब्रहीवोत गेब्रेसलासी, कस्साहुन मामो वोंडिमू, हाफतोम गेब्रेयेसुस काहासाय, अस्साये देस्ता तादेसे और किन्फे त्सिगे गेब्रेग्जियाबेर शामिल थे।
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुईः टेटवाल
राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि इथियोपिया के प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और सशक्त करेगा। भारत और इथियोपिया के बीच व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में बहुआयामी सहयोग की संभावना है, जिसमें प्रशिक्षण आदान-प्रदान, शिक्षण सामग्री साझा करना, संयुक्त संस्थानों की स्थापना और उद्योग–अकादमिक सहभागिता जैसे पहलू शामिल हैं।
टेटवाल ने कहा कि भारत इथियोपिया के युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इथियोपिया में आधुनिक कौशल संस्थानों की स्थापना में तकनीकी सहायता भी प्रदान कर रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को सशक्त बनाया जा सके।
राज्य मंत्री टेटवाल ने कहा कि यह साझेदारी भारत के लिए अपने कौशल विकास अनुभव को साझा करने का अवसर है, जबकि इथियोपिया जैसे देशों के लिए यह अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार-सक्षम बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। आने वाले वर्षों में यह सहयोग और भी अधिक मजबूत होगा और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे˚
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश˚
पत्नी ने पति को बेहोश कर किया क्रूर हमला, मामला दर्ज
Aaj Ka Panchang : शुक्रवार को ग्रह-नक्षत्रों का संयोग लाया खास मुहूर्त, लीक्ड फुटेज में जानें 18 जुलाई को कौन सा समय रहेगा सबसे शुभ ?
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं˚