चंपावत, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान यातायात व्यवस्था और मार्ग सुधार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चौड़ीकरण और मार्ग सुधार कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जोर दिया कि निर्माण कार्य के दौरान भी यातायात सुचारु बना रहना चाहिए, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. इसके लिए वैकल्पिक मार्गों और प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
जिलाधिकारी ने स्वाला क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क को समतल करने के साथ-साथ साइड ड्रेनेज कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे बरसात या जलभराव की स्थिति में मार्ग पर कोई समस्या न हो.
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करने और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त हिदायत दी.
जिलाधिकारी के इस रात्रि निरीक्षण से अधिकारियों में सतर्कता का माहौल देखा गया. निर्माण कार्यों की गति तेज करने के निर्देशों को तत्काल अमल में लाने पर जोर दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए





