रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां काली सेना रांची महानगर के तत्वावधान में आगामी तीन अगस्त (रविवार) को अल्बर्ट एक्का चौक पर रात सात बजे से जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेना प्रमुख भोलू सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सावन माह की अंतिम सोमवारी पर राजधानी रांची में इस भव्य धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन लोगों को भाव विभोर करेगा। इसमें ं देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने रांचीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
आयोजन की जानकारी देते हुए मां काली सेना के महानगर प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन स्काई इवेंट्स के आयोजक राकेश सोनी के निर्देशन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण में हजारीबाग की लोकप्रिय भजन गायिका मोना सिंह और पटना के अजय स्टार ग्रुप अपने भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना देंगे। कोलकाता और पटना से आए कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेना के मुख्य संरक्षक जितेंद्र सिंह करेंगे। सेना प्रमुख भोलू सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी है।
नमन भारतीय ने कहा कि यह जागरण केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव भी होगा जिसमें भक्ति, संगीत और एकता का संगम होगा। आयोजन में नंद किशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, संजय सिंह (लल्लू), प्रियेश सिंह, राहुल सिंह, समेत कई वरिष्ठ संरक्षक और सहयोगी शामिल रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बीसलपुर बांध में पानी की घटती आवक के चलते तीन गेट बंद
एपस्टीन केस के धागों में उलझे ट्रंप, गिस्लेन मैक्सवेल ने गवाही के लिए रखी शर्त
बिहार में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन में नाम 'सैमसंग', पिता का नाम 'आईफोन', माता का नाम 'स्मार्टफोन' लिखा
PMMY – क्या आपको अपना व्यवसाय बढ़ाना हैं, सरकार इस स्कीम से दे रही हैं बिना गारंटी के लोन
Mahila Samman Savings Certificate- बुढ़ापे की नहीं रहेगी चिंता, इस योजना में करें निवेश