अलीपुरद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच अलीपुरद्वार के मदारीहाट इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक आई बाढ़ में एक यात्री बस फंस गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता और साहसिक प्रयास से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह यात्री बस जामताला से टोटोपाड़ा जा रही थी। बुधवार सुबह जब बस मदारीहाट इलाके से गुजर रही थी, तभी बांगरी नदी में अचानक पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि भूटान की पहाड़ियों में भारी बारिश के कारण नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया।
इस बाढ़ के पानी में बस फंस गई और उसका कुछ हिस्सा डूबने लगा। यात्री घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। उस समय बस के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह बस को बहने से रोके रखा, लेकिन हालात बिगड़ते जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को भी सूचित किया। नदी के उफनते पानी में उतरकर स्थानीय लोग बस तक पहुंचे और एक-एक करके सभी यात्रियों और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हालांकि, बस अब भी नदी के पानी में फंसी हुई है।
इस घटना के बाद मदारीहाट और टोटोपाड़ा के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है। जैसे ही नदी के जलस्तर और बहाव में कमी आएगी, संपर्क बहाल करने की कोशिश की जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल मानसून के दौरान इस क्षेत्र में ऐसी की स्थिति बनती है। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
छांगुर बाबा एक विवादास्पद धर्म प्रचारक, जो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त : आनंद परांजपे
अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता
भारत के रेल और तकनीकी परिवर्तन के सूत्रधार अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने लिखी नई इबारत
इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम के अपमानित करने को मुद्दा बनाएगी सपा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान
Damoh: नया बिजली मीटर लगाने के लिए लाइनमैन ने मांगी रिश्वत, 6000 लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा