‘कांतारा चैप्टर 1’ के मेकर्स ने आखिरकार इस साल की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट साझा कर दिया है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें वह कुलशेखर के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसका निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं। इस ऐलान के बाद फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है, क्योंकि दर्शकों को एक बार फिर उस रहस्यमयी दुनिया की झलक देखने का इंतजार है, जिसने पिछली बार सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था।
‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस बार भी वे फिल्म में अपने केंद्रीय किरदार को दोबारा पर्दे पर जीवंत करते नजर आएंगे। यह प्रीक्वल पहली फिल्म के यूनिवर्स को और विस्तृत करेगा और दर्शकों को एक नई कहानी से रूबरू कराएगा। जहां पहली फिल्म ने लोककथा, आस्था और मानवीय भावनाओं को मिलाकर एक अनोखी स्टोरीटेलिंग पेश की थी, वहीं यह प्रीक्वल उस कथा की जड़ों तक पहुंचते हुए और गहरी भावनाओं को सामने लाने का वादा करता है।
गुलशन देवैया का कुलेशेखर के रूप में पहला लुक सामने आते ही दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। अब सभी के मन में यही सवाल है कि उनका किरदार इस बहुप्रशंसित यूनिवर्स की कहानी को किस नई दिशा में आगे बढ़ाएगा। फिल्म का भव्य वर्ल्डवाइड रिलीज़ 2 अक्टूबर 2025 को तय किया गया है। खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश समेत कई भाषाओं में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा, जिससे इसकी पहुंच और भी व्यापक होने वाली है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
इजराइल के हमले में हमास कमांडर शमाला और आतंकी नज्जर मारे गए
फरीदाबाद : पुलिस मुठभेड़ में रोहतक का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद : 91 हजार से घटकर 79 हजार क्यूसेक पर पहुंचा यमुना का पानी
पुणे में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव,उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया दौरा,प्रशासन अलर्ट
iPhone 17 Series लॉन्च डेट सामने आई, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग