लखनऊ, 20 अप्रैल . देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से व्यापारियों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है. व्यापारी नेता अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, प्रभु जालान, अमित तलवार, श्याम कृषनानी, पुनीतलाल चंदानी, सुशील गुरनानी आदि ने अपने सांसद काे लखनऊ में आये दिन हाेने वाली विद्युत कटौती की जानकारी दी. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
व्यापारी श्याम कृषनानी, पुनीतलाल चंदानी, सुशील गुरनानी ने बताया कि व्यापारियों ने अपने लोकप्रिय सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा है. इसमें मुख्य रूप से आयेदिन होने वाली विद्युत कटौती को रुकवाने के लिए अपने सांसद से कहा गया है. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से हम लोगों को विद्युत कटौती की समस्या को लेकर आश्वस्त किया गया है.
शहर के प्रमुख बाजारों में अग्निशमन वाहन, स्वच्छ पेयजल के लिए फायर सर्विस विभाग एवं नगर निगम को निर्देशित करने के लिए भी व्यापारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा की. वहीं एक बार फिर से व्यापारी नेता अशोक मोतियानी ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन का मुद्दा भी उठाया, जिसमें अशोक मोतियानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड भंग है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्र फैसला करना चाहिए.
/ श.चन्द्र
You may also like
राजौरी के केरी गांव में आयोजित की मुफ्त चिकित्सा पट्रोल, 58 ग्रामीणों को मिला लाभ
वैष्णो माता मंदिर भगवती नगर में 28वां विशाल भंडाराण
बायोलॉजिकल पार्क में आग, लोग जान बचाकर भागे
केंद्रीय मंत्री ने वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में कांग्रेस पर साधा निशाना
शेखावत ने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश