प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोर्ट आदेश का पालन न करने व मांगी गई जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी मऊ को एक हफ्ते में आदेश का पालन करने या 24 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने इतराज प्रजापति की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। मालूम हो कि याची ने जिलाधिकारी मऊ के न्यायालय में ,इतराज प्रजापति के विरुद्ध चल रहे मुकदमे को जिलाधिकारी को मुकदमे की सुनवाई करने का अधिकार न होने के आधार पर हाईकोर्ट में याचिका योजित कर चुनौती दिया।
कोर्ट ने एक जुलाई 2025 को जिलाधिकारी मऊ से दो सप्ताह के अंदर इस संबंध में जानकारी मांगी। सरकारी वकील द्वारा ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी मऊ को सूचित करने के बाद भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
चौथे टेस्ट से पहले 8 दिन का गैप, क्या मैनचेस्टर में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
Omg! 6 रुपए की लॉटरी टिकट और 1 करोड़ का जैकपोट, मजदूर की रातों रात पलटी किस्मत, पूरे गाँव में ख़ुशी का माहौल
जरीना वहाब: संघर्ष से सफलता तक का सफर
रियलमी 15 सीरीज: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए बना एआई पार्टी फोन शानदार
'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!