नारनाैल, 17 अप्रैल . नारनौल में सीवर की सफाई करने के बाद उसका मलबा नहीं उठाने पर अतिरिक्त उपायुक्त ने गुरूवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन समेत तीन अधिकारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया है. इन पर जुर्माना लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में शिकायत सुनने पर लगाया.
अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नारनौल शहर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर की सफाई की गई थी. इस दौरान अधिकारियों ने मलबा नहीं उठाया. इस तरह की लापरवाही से न केवल राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि बीमारी फैलने का भी डर होता है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर 500-500 रुपये का व्यक्तिगत जुर्माना लगाया गया है. इनमें जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, एसडीओ तथा जूनियर इंजीनियर शामिल है. यह जुर्माना केवल चेतावनी है. अगर ऐसी लापरवाही दोबारा मिलती है, तो और अधिक जुर्माना लगेगा. अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की लापरवाही करेंगे तो व्यक्तिगत तौर पर जुर्माना भोगेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक सेवाओं को लेकर गंभीर है. अगर कोई अधिकारी सार्वजनिक सेवाओं तथा समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं के प्रति लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय समय पर सफाई अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेदारी बनती है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाली हर शिकायतों के बारे में प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा बैठक होगी. इसमें जिला अधिकारी खुद पहुंचना सुनिश्चित करें. इस मौके पर एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान