Prayagraj, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मायके वालों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी लक्ष्मी शुक्ला 26 वर्ष का शव गुरुवार को फंदे से लटका पाया गया. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. हालांकि डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. जिससे मृत्यु का स्पष्ट जानकारी लेने के उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मृतका की मां अन्नू देवी की तहरीर के आधार पर ससुर अवधेश शुक्ला,सास,पति नितेश शुक्ला और देवर विकास शुक्ला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
जसप्रीत बुमराह के रिएक्शन पर मोहम्मद कैफ का शांत जबाव, यहां जानें क्या कहा?
अपराध के आरोपित नाबालिग को जेल में नहीं रखा जा सकता, जब तक वह 21 वर्ष का न हो जाय : उच्च न्यायालय
त्योहारी सीजन में खुशखबरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा 2000 रुपये बोनस
लगातार एक महीने तक छोड़ते है` शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
Kuldeep Yadav के पास इतिहास रचने का मौका, T20 Asia Cup में बन सकते हैं Team India के नंबर-1 गेंदबाज़