मुंबई, 28 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) . नवलगढ़ नागरिक संघ का दीपावली स्नेह सम्मेलन दुर्गादेवी सराफ हॉल, मालाड वेस्ट में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ‘एक शाम संगीत के नाम’ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दी गईं मनमोहक प्रस्तुतियों पर लोग झूम उठे. इस सांस्कृतिक समारोह में संस्था से जुड़े नए सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. योगाचार्य श्रीमती शारदा बुबना ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कविता का पाठ किया.कार्यक्रम में अध्यक्ष रामप्रकाश बुबना का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. सम्मेलन में सुनील जीवराजका, प्रमोद बगड़िया, दीनदयाल मुरारका, विनोद पोद्दार, शारदा बूबना, सुनील परशुरामपुरिया, कमल पोद्दार, विजय अग्रवाल, राजेंद्र तुलस्यान, दीनदयाल अग्रवाल सहित संस्था के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि यह मुंबई महानगर में नवलगढ़ वासियों की प्रतिनिधि संस्था है. संघ नवलगढ़ में बड़ी संख्या में बच्चों की स्कूल की फीस, स्कूलों के नवीनीकरण पर प्रतिवर्ष अपना योगदान देता है. यह संस्था नवलगढ़ में सामाजिक सेवा कार्यों से भी हमेशा जुड़ी रहती है. Rajasthanी संस्कृति एवं शेखावाटी की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य नवलगढ़ नागरिक संघ करता आ रहा है.
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




