हरिद्वार, 28 मई . रुड़की में बुधवार की सुबह मंदिर गई एक बुजुर्ग महिला की बाइक सवार बदमाश चैन झपटकर मौके से फरार हो गए.
दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह पूजा के लिए जैन मंदिर जा रहे थे, तब उनके पीछे दो बाइक सवार युवक मंदिर के बाहर पहुंचे. जैसे ही महिला स्कूटी से उतरी उसके पीछे तुरंत एक बाइक सवार बाइक छोड़कर उतरा और मौका पाते ही महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया. पूरी घटना की वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महिला ने तुरंत मंदिर के बाहर शोर मचाया लेकिन जब तक लोग पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम की केंद्रीय समिति का होगा विस्तार
एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम में रामगढ़ की अभि श्री आनंदी ने ऑल इंडिया में प्राप्त किया तीसरा स्थान
सरेंडर से पहले धाराएं हत्या के तीन आरोपित, गए जेल
केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से समृद्ध होगा बुंदेलखंड, बदलेगी किसानों की जिंदगी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
कर चोरी का इरादा नहीं तो केवल तकनीकी चूक पर दंड नहीं : हाईकोर्ट