अलीपुरद्वार, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे राहुल लोहार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है. मंगलवार को अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने पार्टी कार्यालय में राहुल को पार्टी का झंडा सौंपा.
राहुल लोहार ने 2024 के मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से जय प्रकाश टोप्पो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, राहुल की हार के कारण भाजपा यह सीट हार गई.
इस दिन, तृणमूल जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने कहा कि भाजपा ने चाय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि चाय क्षेत्र से भाजपा के कई विधायक और सांसद है. राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है, लेकिन भाजपा नेता मनोज टिग्गा ने कुछ भी नहीं किया है. भाजपा नेताओं ने केवल झूठे वादे किए है. वे विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त है. यही कारण है कि राहुल लोहार जैसे नेता भाजपा से निराश थे. इसलिए वे भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गए.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती` सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी,` विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
16 साल की लड़की को लग गई गलत` लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख` रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
प्यारेलाल चौराहे बलिया को खोलने का मामला : कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांगा जवाब