भाेपाल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर, तीखे व्यंग्यों के द्वारा चुटीले अंदाज में व्यवस्था की खामियों और आम जन के दर्द को अभिव्यक्ति देने वाले प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की आज (रविवार काे) पुण्यतिथि है। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न वी. वी. गिरि की आज ही के दिन जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने हरिशंकर परसाई काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर लिखा मध्यप्रदेश के गौरव, हिन्दी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्रद्धेय हरिशंकर परसाई जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश, समाज सहित समसामयिक विषयों पर उनके व्यंग्यबाण हास्य के साथ उस सत्य से सामना कराते, जो सहज अभिव्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण होते थे। उनकी कृतियां साहित्य ही नहीं, बल्कि देश की अमूल्य धरोहर हैं।
एक अन्य संदेश में उन्हाेंने पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी काे जयंती पर याद करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्रद्धेय वी. वी. गिरि जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण अविस्मरणीय रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
खुद की जान देने जा रही लड़की कीˈ रिक्शेवाले ने बचाई थी जान 8 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान
दिल्ली-एनसीआर में छह लेन सड़क को मिली हरी झंडी, सफर होगा और भी आसान
'मैं ज़िंदा हूँ, मिलॉर्ड!', वोटर लिस्ट में 'मृत' घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट पहुँचा बिहार का मतदाता
बलूच लिबरेशन आर्मी को पहले भी घोषित किया जा चुका है आतंकी समूह, बाल-बांका नहीं बिगड़ा
खरगोन में आज प्लेसमेंट ड्राइव, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर