नाहन, 19 अप्रैल . जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के लानाचेता पंचायत के कन्हारी गांव में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार (34) पुत्र यशवंत सिंह अपने कुछ ग्रामीणों के साथ भांजे की शादी से गांव टाली चंदरोणा से लौट रहे थे. रास्ते में प्रदीप ने अपने साथियों को कुछ दूरी पहले ही उतार दिया था. इसके बाद वह अकेले अपने घर कन्हारी के लिए रवाना हुआ.
अगले मोड़ पर प्रदीप की कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए प्रदीप को खाई से बाहर निकाला, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी. यह हादसा देर रात को हुआ है.
उधर, संगड़ाह पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
राजस्थान की इस शादी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, एक ही मंडप में हिंदू दोस्त ने लिए फेरे तो मुस्लिम दोस्त ने पढ़वाया निकाह
निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक! शिक्षा विभाग ने जारी किए नए नियम, यूनिफॉर्म और फीस को लेकर देना होगा पूरा हिसाब
टॉक्सिक पार्टनर: इन 5 बिहेवियर्स को पहचानें और समय रहते सावधान हो जाएं
Rahul Gandhi In US: राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण; देश लौटने पर इस अहम मामले में कोर्ट का करना है सामना
'अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में बात करो', वायरल वीडियो में कन्नड़ बोलने पर ऑटो ड्राइवर से भिड़ा शख्स