कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अन्तर्राष्ट्रीय संस्था रचनाकार –(एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्रान्ति) की ओर से वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई।
रचनाकार के संस्थापक सभापति सुरेश चौधरी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी समिति की बैठक में चयन समिति द्वारा पुरस्कार पाने वालों की सूची तैयार की गई। सह-सभापति आशीष चौधरी, विद्या भंडारी, अध्यक्ष रचना सरन, संगठन मंत्री चंदा प्रहलादका और साहित्य मंत्री रावेल पुष्प की उपस्थिति में यह सूची सर्वसम्मति से स्वीकृत हुई।
सम्मानों की श्रेणियों में रचनाकार प्रज्ञाश्री सम्मान (पद्य) लक्ष्मीशंकर वाजपेयी (दिल्ली) और शोध के लिए डॉ. दीपिका विजयवर्गीय (जयपुर) को दिये जायेंगे। इसके अलावा पत्रकारिता के लिए राज मिठौलिया (कोलकाता)
आलोचना लेख के लिए डॉ. ऋषिकेश राय (कोलकाता),
गद्य के लिए शिखर चंद जैन (कोलकाता), लोकगीत के लिए मारुति मोहता (कोलकाता),
अभिनय के लिए रोहित बासफोरे (कोलकाता), नृत्य के लिए विनायक घोषाल (मुंबई) तथा
संगीत के लिए अविनय काशीनाथ (पटना) को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा रचनाकार युवाश्री सम्मान, रचनाकार किशोर सम्मान तथा रचनाकार बाल सम्मान भी दिये जायेंगे।
इन पुरस्कारों का उद्देश्य भारतीय साहित्य एवं कला के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रचनाकारों को सम्मानित करना है। रचनाकार संस्था भारतीय संस्कृति, साहित्य और कला की निरंतर धारा को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। यह मंच भारतीय संगीत, नृत्य, लोककला और साहित्य जैसी विधाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाकर भारतीय परम्परा को जीवंत बनाए रखने का कार्य करता है। ये सम्मान आगाआगामी सात सितम्बर को भारतीय भाषा परिषद, में आयोजित होने वाले रचनाकार वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
आपदा प्रबंधन को लेकर बड़ा कदम: दिल्ली में हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो में किया सफर, छात्रों से की दिल खोलकर बात
Kajol की नई वेब सीरीज 'The Trial' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
बिग बॉस 19: प्रतियोगियों की नई सूची और शो की थीम
महावातार नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150 करोड़ का आंकड़ा पार