जम्मू, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर जम्मू के डोगरा चौक में अक्षय कुमार के उत्साही प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो अभिनेता की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार करते रहे।
शहर और जम्मू-कश्मीर के बाहर से आए पुरुष, महिलाएं और बच्चे सहित प्रशंसक अभिनेता के डोगरा चौक स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन के लिए उनके आगमन की प्रतीक्षा में जमा हुए थे।
अक्षय कुमार जिनकी आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है, ने जम्मू के लोगों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।
अभिनेता ने मंच पर पहुँचते ही जय माता दी कहा और घोषणा की कि वह समय पर पहुँच गए हैं और किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कल्याण ज्वैलर्स के भव्य फ्लैगशिप शोरूम के उद्घाटन के लिए आज यहाँ आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
अभिनेता ने प्रशंसकों के आई लव यू के नारों का जवाब दिया और खंड मीठे लोग डोगरे भी दोहराया।
एक प्रशंसक ने अभिनेता को बताया कि वह पुणे से इतनी दूर आई है क्योंकि उसे पता चला है कि अभिनेता उससे मिलने उसके जन्मस्थान आ रहे हैं क्योंकि वह पहले भी ऐसी ही असफल कोशिशें कर चुकी है। अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें पुणे में उनसे न मिल पाने का दुख है।
एक प्रशंसक द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को दिए गए उनके संदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा देश क्या कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस