नई दिल्ली, 22 अप्रैल . लेडी श्री राम कॉलेज और रामजस कॉलेज ने मंगलवार को पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है. महिला वर्ग में लेडी श्री राम कॉलेज ने किरोड़ी मल को 38-28 से हराया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की अन्वी को मिला. रामजस कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 39-28 से हराया और रामजस कॉलेज की अनीका प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.
पुरुष वर्ग में हंसराज कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 54-40 से हराया और हंसराज कॉलेज के अनुभव प्लेयर ऑफ द मैच बने. किरोड़ी मल कॉलेज ने दयाल सिंह कॉलेज को 54-51 से हराया और प्लेयर ऑफ द मैच किरोड़ी मल कॉलेज के अनस बने. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने भारत अकादमी को 69 -63 से हराया और विजई टीम के नितिन हुडा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष वर्ग में मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने किरोड़ी मल कॉलेज को 7-0 से हराया.इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की तरफ पुलकित शर्मा ने 4 गोल और गुरमुख सिंह, भूपिंदर एवं चिरंजीव ने एक-एक गोल किए. प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट के पुलकित शर्मा को मिला.
महिला वर्ग में के मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने भारती कॉलेज को 8-0 से हराया. विजेता टीम इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की तरफ से पिंकी एवं मीना ने 2-2 गोल और कंचन, अंचल, नेहा रानी और बिंदु ने एक-एक गोल किया और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की पिंकी को मिला.
बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच एंड एयरफोर्स वेटेरियन प्रदीप तोमर और मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह ने किया.
—————
दुबे
You may also like
पहलगाम में पर्यटकों पर हमला, मोदी बोले- 'आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदारों को नहीं छोड़ेंगे'
प्रियंका गांधी ने जब बांसुरी स्वराज के बैग के बारे में कहा- मुझे तो मज़ेदार लगा
हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, बिजली कटौती का नया टाइमटेबल हुआ जारी
मुंबई : शहीद अंबादास पवार की पत्नी कल्पना पवार बनीं परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक
'शिरडी वाले साईं बाबा' में अहम किरदार निभाएंगे अक्षय म्हात्रे, बताया क्या है खास