दुमका, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर के इको क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को पेड़ पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की शाखाओं पर राखी बांधकर की रक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण का जागरूकता संदेश समुदाय में फैलाने का संकल्प लिया। साथ ही लोगों को पेड़ पौधों के महत्व से अवगत कराया।
मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों में पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता के साथ अपनी संस्कृति से इसके जुड़ाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।
डॉ सपन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों की रक्षा करना बहुत जरूरी है। ये हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। साथ ही वायु को शुद्ध करने के साथ जलवायु को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं।
उल्लेखनीय है छात्रों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। मौके पर इन पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर इको क्लब सदस्य, बाल संसद के प्रधानमंत्री, सदस्य, अनुज कुमार मंडल ,सुखलाल मुर्मू, शशि भूषण सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
11 अगस्त 1947: आज़ादी के ठीक चार दिन पहले, जब देश दो हिस्सों में बंटने की कगार पर था
VIDEO: फैन ने की IPL 2026 में खेलने की अपील, धोनी बोले- 'घुटने में जो दर्द है उसका ख्याल कौन रखेगा?'
WI VS PAK: रोस्टन चेज अकेले पड़े पाकिस्तान पर भारी, दूसरे मैच में कर दी पाक गेंदबाजों की छुट्टी
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक हीˈ दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
Pista Benefits : पिस्ता से बढ़ेगी इम्युनिटी, चमकेगी स्किन और रहेगा दिल स्वस्थ